पंकज भदौरिया,दंतेवाड़ा. जवानों ने शनिवार को एक नक्सली स्मारक ध्वस्त कर दिया. स्मारक पोटाली गांव में था. जहां जवानों ने चार दिन पहले ही कैंप डाला है. जानकारी के मुताबिक यह वहीं पोटाली कैंप है, जिसका आदिवासियों ने जमकर विरोध किया था. यहां पर नक्सलियों की मजबूत स्थिति है. कैंप लगने उसकी जड़े कमजोर हो जाएगी. इस वजह से ग्रामीणों को भड़का कर इसका विरोध करा रही थी. ऐसा पुलिस का कहना है.

पुलिस के मुताबिक, नवीन कैंप लगने के बाद जवान सर्चिंग पर निकले थे. तभी इलाके में नक्सली स्मारक दिखा, जिसे बारूद लगाकर उड़ा दिया. बता दें कि पोटाली कैंप अरनपुर थाना क्षेत्र में स्थित है. इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.

देखिये वीडियो-