नोएडा. सेक्टर 93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स कॉम्प्लेक्स में खुद को भाजपा नेता बताने वाले गालीबाज श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला है. नोएडा निकाय के अधिकारी सोमवार सुबह दल-बल के साथ ग्रैंड ओमेक्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे. पहले मजदूरों ने फावड़े और हथौड़े से अतिक्रमण तोड़ने की कोशिश की, लेकिन इसमें काफी समय लग रहा था. इसके बाद अधिकारियों ने बुलडोजर बुलाया.

श्रीकांत त्यागी ने अपने फ्लैट के आगे लकड़ी और कांच का छत बना रखा था. बुलडोजर की मदद से त्यागी द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया. अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई देख ग्रैंड ओमेक्स कॉम्प्लेक्स के निवासियों ने ताली बजाई. श्रीकांत त्यागी को 2019 में अवैध अतिक्रमण को लेकर नोटिस दिया गया था, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरोप है कि त्यागी ने कार्रवाई रोकने के लिए अपने रसूख का इस्तेमाल किया था. आरोप है कि त्यागी खुद के भाजपा नेता होने का दावा कर सोसायटी में धौंस दिखाकर मनमानी करता था. उसने ग्राउंड फ्लोर पर स्थित अपने फ्लैट के आगे अवैध निर्माण कर रखा था. शुक्रवार को वह सोसायटी की सार्वजनिक जमीन पर पेड़ लगा रहा था. एक महिला ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह महिला के साथ लड़ने लगा था. त्यागी ने महिला को गालियां दी और उसके धक्का दिया. 

इसे भी पढ़ें – Video : भाजपा नेता ने महिला को दिया धक्का, सभी के सामने दी गंदी-गंदी गालियां, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना का लाइव वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. सोसायटी के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को 36 घंटे में गिरफ्तार करने का दावा किया, लेकिन वह सोमवार सुबह तक गिरफ्तार नहीं हुआ. सोसायटी के लोगों ने स्थानीय सांसद महेश शर्मा से भी त्यागी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक