सत्यपाल सिंह,रायपुर। त्योहारी सीजन के चलते खाद्य विभाग ने दुर्ग जिले के मिठाई की दुकानों में छापेमार कार्रवाई कर सैंपल लिया था. आज आई जांच रिपोर्ट में 9 दुकान की खाद्य सामग्री अमानक स्तर यानि मिलावटी मिले हैं. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से मिठाइयों को नष्ट कराया गया. इसके साथ ही संचालकों को नोटिस भी जारी किया गया है.
दरअसल दुकानों और होटलों में मिठाइयों की जांच नहीं होने की खबर प्रकाशित किए जाने के बाद कल भिलाई में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने 90 दुकानों का सैंपल लिया था. मिठाइयों का यह सैंपल पूरे प्रदेश भर में लिया जा रहा है.
दुर्ग के खाद्य एवं औषधि विभाग के सहायक औषधि नियंत्रक बेनिराम साहू ने बताया कि चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा 90 दुकानों में मिठाइयों का सैंपल लिया गया. जिसमें से 81 मानक, 4 अवमानक, 5 मिथ्याछाप पाए गए. अवमानक एवं मिथ्याछाप खाद्य पदार्थों को नष्ट कराकर संचालकों को नोटिस भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि अब नमूने को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेज दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत निहित प्रावधानों अनुसार कार्यवाही की जाएगी.