देवजीत देवनाथ, पखांजूर। जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में पदस्थ SDO ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बी.पी. टंडन के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। टंडन पर कमिशनखोरी, गाली-गलौज और हर फाइल में पैसे की मांग करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। मामले की जांच और लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर जिला CEO ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाकर कांकेर में अटैच कर दिया गया है। वहीं चुन्नीलाल स्वर्णकार को जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा का नया प्रभार सौंपा गया है।

जारी आदेश के अनुसार, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में पदस्थ बी.पी. टंडन अनुविभागीय अधिकारी के विरुद्ध शिकायतें प्राप्त होने के बाद उन्हें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, संभाग कांकेर में संलग्न किया जाता है। उनके स्थान पर चुन्नीलाल स्वर्णकार, उप अभियंता, उपसंभाग कोयलीबेड़ा को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कोयलीबेड़ा का प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है।