रायपुर। राजधानी के हिस्ट्रीशीटर अज्जू उर्फ अजय मोटवानी गिरफ्तार हो गया है. अज्जू पर एनएसए (NSA) लगाया गया है. इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है. गौरतलब है कि अज्ज सिंधी तेलीबांधा का गुंडा बदमाश है. इसके खिलाफ रायपुर जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट व आर्म्स एक्ट सहित अन्य विभिन्न धाराओं के 30 से अधिक मामले दर्ज है. आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के लगभग 13 मामले दर्ज है.

अज्जू सिंधी के विरूद्ध महासमुंद, दुर्ग, बिलासपुर सहित अन्य जिलों में भी कई मामले दर्ज है. पूर्व में आरोपी के विरूद्ध जिला बदर की भी कार्यवाही की जा चुकी है. रायपुर के किसी गुण्डा बदमाश के विरूद्ध पहली बार एन.एस.ए. (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्रवाई की गई है.

इसके अलावा रायपुर के अलग-अलग थानों में 52 माफियाओं, निगरानी बदमाश एवं गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही अलग अलग थाना क्षेत्रों में 2 दर्ज़न से अधिक सक्रिय नए बदमाशों को गुंडा सूची में लाया गया है और उनकी फ़ाइल खोली गई है.