रोहित कश्यप,मुंगेली. छात्रा का पीएम करने से इंकार करने वाले डॉक्टरों पर अब कार्रवाई होगी. मृत छात्रा के शव का पोस्टमार्टम दो दिन बाद गुरुवार को किया गया. मृतका के परिजन कल से भटक रहे थे.
लल्लूराम डॉट कॉम ने बुधवार को इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. लल्लूराम डॉट कॉम के खबर को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनन्द मांझी ने गंभीरता से लिया है. डॉ मांझी ने कहा है कि मामले में संबंधित डॉक्टरों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं उचित जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं.
आपको बता दें कि मंगलवार को दोपहर बारह बजे पथरिया थाना क्षेत्र के खैरी निवासी 12वीं की छात्रा रामेश्वरी ध्रुव ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसे पुलिस ने पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया भेजा था. जहां डॉक्टर नदारद होने की वजह से मृतका के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. मगर वहां भी परिजनों को घंटों इंतजार कराने के बाद डॉक्टरों ने पीएम करने से इंकार कर दिया गया. रातभर शव को मर्च्युरी में रखा गया. वहीं दूसरे दिन आज करीब 11 बजे शव का पोस्टमार्टम किया गया.
मानवता शर्मसार कर देने वाली इस मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने बुधवार को प्रमुखता से उठाया था. जिसे संज्ञान में लेकर सीएमएचओ डॉ आनन्द मांझी ने लापरवाही बरतने वाले पथरिया बीएमओ डॉ एआर बंजारा और ड्यूटी में तैनात डॉक्टर एम एल दोहरे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम द्वारा मामले की जांच करने की बात सीएमएचओ ने कहीं.