दिनेश शर्मा/अमृतांशी जोशी, सागर/भोपाल। पीसीसी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के द्वारा विधानसभा की कार्यवाही को ‘बकवास’ कहने को लेकर बवाल मच गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र लिखा। मामले में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की भी प्रतिक्रिया आई है। विधानसभा की कार्रवाई को बकवास बताने के मामले में कमलनाथ के बयान पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कार्रवाई की बात कही है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा है कि किसी भी विधायक को विधानसभा की बातें बकवास लगती है तो वे सदन के अंदर प्रवेश ना करें। जिसने विधानसभा सदन की मर्यादा बनी रहे।
BIG BREAKING: अमरकंटक में नये कंस्ट्रक्शन पर लगेगी रोक, मैकल पर्वत के नीचे सैटेलाइट सिटी बसाएगी सरकार, सीएम शिवराज बोले- हमें कुछ कड़े फैसले लेने होंगे
वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा विधानसभा की कार्रवाई को बकवास बताने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ओर से कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग के बाद बीजेपी और कांग्रेस में ‘बकवास’ शब्द को लेकर तकरार बढ़ गई है।
वीडी शर्मा के पत्र पर कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी खुद बकवास करती है। आज किसी से भी पूछ लो बच्चे भी कहते है की पार्टी बकवास करती है। ये अपने बकवास बातें छोड़ कर अच्छी बात करें। वीडी शर्मा तो खुद सांसद हैं। उन्हें तो बेहतर मालूम होना चाहिए सदन की कार्यवाही क्या होती है। ये केवल बयान बनाने के लिए और अख़बार में छपने के लिए ये सब करते हैं। कमलनाथ जी की जितनी संसदीय जीवन है उतनी इनकी उम्र भी नहीं होगी। बीजेपी के पास कोई विधायक नहीं है। ये सब करने के लिए जो प्रदेश अध्यक्ष खुद कर रहे हैं।
कमलनाथ जी को राजनीति नहीं आतीः मंत्री गोपाल भार्गव
मामले में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी कूद गए हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि कमलनाथ ने उनकी दृष्टिकोण से सही कहा है। लेकिन मैं भी विपक्ष में रह चुका हूं। यदि हम करना चाहें तो हम विपक्ष में रहकर भी अच्छा काम किया जाता है। कमलनाथ जी को राजनीति आती ही नहीं है। अभी भी वह विधानसभा में कम ही बैठते हैं। नेता प्रतिपक्ष भी सीएम से कम नहीं होता है। प्रश्न करना आता नहीं है। जब वह सीएम थे तो श्रद्धांजलि देना ही भूल गए थे। विधानसभा को दोष देना निरर्थक है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल एक निजी समाचार समूह से बात करते हुए मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा था कि विधानसभा में बकवास की बातें होती है। जिसके कारण वह बकवास बातों को सुनने विधानसभा नहीं जाते हैं। इसके बाद उनकी इस बयानबाजी पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को उन पर कार्रवाई को लेकर पत्र लिखा है। अब विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कमलनाथ पर कार्रवाई की बात कही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें