लखनऊ. सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार पूरे प्रदेश में सुरक्षा पखवाड़ा चलाएगी. प्रदेश में सुरक्षा पखवाड़ा 17 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना हेलमेट बाइक पर ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को अनुपस्थित करने का आदेश दिया है, इसके अलावा दूसरी बार बिना बिना हेल्मेट पाए जाने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

प्रदेश में सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बिना हेलमेट पहनकर सड़कों पर रेस लगाने वाले लोगों के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यूपी में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है और अगर वे हेलमेट नहीं पहनते हैं तो कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ं – UP Weather : प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हो रही बारिश, अब तक राज्य में सात फीसदी से अधिक वर्षा दर्ज

मुख्यमंत्री योगी ने सड़क दुर्घनाओं में कमी लाने के लिए ये फैसला लिया है, क्योंकि इस साल सड़क दुर्घटनाओं में अधिक लोगों की जान गई. मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि बिना हेलमेट ऑफिस आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को बिना संकोच के अनुपस्थित किया जाए, यदि ऐसा वो दोबारा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक