देहरादून। सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को आग्रह किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आएं। ‘एक उत्तराखंड, एक उत्तराखंडी’ की भावना से मिलें। सीएम ने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी एकता की भावना से कार्य करें। उत्तराखंड की एकता से जो भी खिलवाड़ करेगा। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खिलवाड़ करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा, चाहे वो मंत्री, सांसद, विधायक ही क्यों ना हो।

भड़काऊ बयान देने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई

धामी ने आगे कहा कि देवभूमि की अपनी धार्मिक और सांस्कृति विरासत रही है। राज्य की एकता और अखंडता को बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। भड़काऊ बयान देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य की अस्मिता से खिलवाड़ करने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ी समुदाय पर टिप्पणी की थी। जिसको लेकर सदन में काफी ज्यादा हंगामा हुआ था। जिसके बाद वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने माफी मांगी थी।

READ MORE : मिलावटखोरों सावधान! खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं, विभाग ने किया विजिलेंस सेल का गठन, मिठाई समेत अन्य चीजों की होगी जांच

भाजपा अध्यक्ष ने दी चेतावनी

इधर, उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रदेश के भाजपा नेताओं को संयम के साथ उचित शब्दावली का प्रयोग करने की चेतावनी दी है। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और महामंत्री अजय कुमार ने कहा थआ कि देवभूमि सबका है और उसकी शांति बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रेमचंद्र अग्रवाल को साफ शब्दों में सार्वजनिक जीवन में संयम बरतने और उचित शब्दावली प्रयोग करने की चेतावनी दी थी। दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म के जरिए अनर्गल बयानबाजी करने वालों पर अंकुश लगाने की बात कही थी।