कुमार इंदर, जबलपुर। बजरंग दल और SC-ST-OBC सम्मेलन के आयोजकों का विवाद लगातार गहराता ही जा रहा है। कथित मॉब लिंचिंग का बदला लेने बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देने आए लोगों को लाठियों से खदेड़ा। पुलिस की तैनाती के बावजूद भी लाठियों से हमला करते कार्यकर्ता नजर आए। हाथों में लाठी डंडे लेकर महिलाएं भी सड़क पर उतरीं। पूरी तैयारी के साथ बदला लेने सड़कों पर उतरे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता।

कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई

बता दें कि मानस भवन में एससी एसटी और ओबीसी सम्मलेन में जमकर बवाल हुआ था। रविवार को सम्राट अशोक की स्मृति में हुए कार्यक्रम में आपस में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और कुशवाहा समाज से जुड़े लोग भिड़ गए थे। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई से हिंदूवादी संगठन के लोग भड़के हुए हैं।

हनुमान चालीसा का किया पाठ

विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने एसपी ऑफिस के सामने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर हिन्दू संगठन में आक्रोश है। सैकड़ों की संख्या में एसपी ऑफिस पहुंचकर नारेबाजी की।घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने FIR दर्ज करवाई थी। पुलिस ने दो दिन बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। घटना को लेकर SDM और मदन महल थाना प्रभारी को हटाने की मांग उठाई है। पुलिस को ज्ञापन सौंपकर तत्काल दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज, महामंडलेश्वर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H