यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। इस वक्त की बड़ी खबर इंदौर के देपालपुर से आ रही है। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने गायों से भरा आयशर पकड़ा। आयशर में ले जा रहे 34 गायों में से 21 गाय की मौत हो गई है। वहीं 7 गायों की स्थिति गंभीर है। सभी गायों के चारो पैर बांधकर ठूंस-ठूंसकर कर भरा गया था। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इसकी सूचना दी। गायों को राजस्थान से लाया जा रहा था। हिन्दू समाज एवं जबरेश्वर सेना के कार्यकर्ता ने मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए रैनी निकालकर थाने पहुंचकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं मामले में ड्राइवर और खलासी भागने में कामयाब रहा। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने क्लीनर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला देपालपुर के गौतमपुरा थाना क्षेत्र का है।

MP Big Breaking: PM Narendra Modi कूनो नेशनल पार्क में मनाएंगे जन्मदिन, 17 सितंबर को आएंगे मध्यप्रदेश, शिवराज सरकार बर्थडे गिफ्ट के रुप में देगी अफ्रीकी चीते

दरअसल इंदौर के देपालपुर के गौतमपुरा फरकोदा के बीच राजस्थान से आ रही (MP 43 H 0740 ) गायों गोवंशों से भरी हुई आयशर गाड़ी को क्षेत्र की जबरेश्वर सेना और हिन्दू समाज के युवाओं ने पकड़ा। गाड़ी को रोकते ही मौका देखकर चालक और हेल्पर भाग खड़े हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक क्लीनर को पकड़ लिया। अनहोनी का शक होने पर जबरेश्वर सेना के संरक्षक राजेंद्र चौधरी एवं कार्यकर्ता जब आयशर के ऊपर चढ़कर देखा तो उनके होश उड़ गए। गायों को चारों पैरों को बांधकर ठूस ठूस कर भरा था। जब गायों को बाहर निकाला तो 21 गाय मरी हुई मिली। वहीं 7 गौ माता गंभीर अवस्था में थी।

सीरियल किलर को सागर से भोपाल लाएगी पुलिस: कोर्ट से रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ, 4 चौकीदारों का है हत्यारा

हिंदू संगठन के लोगों ने मृत गायों का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। इसके बाद गंभीर गायों को इलाज के लिए गौशाला भेजा। वहीं गौतमपुरा नगर में सर्व हिन्दू समाज के साथ जबरेश्वर सेनानी रोष प्रकट करते हुए थाने पहुंचे। दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की।

VIRAL VIDEO: अस्पताल का कर्मचारी बिस्किट का लालच देकर बच्चे से करा रहा पैरों की मालिश, वीडियो वायरल होने के बाद BMO ने थमाया नोटिस

पुलिस मामले की जांच में जुटी हैः टीआई

वहीं पूरे मामले में गौतमपुरा थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने जाबताया कि आयशर वाहन में गोवंश को भरकर राजस्थान से कहीं दूसरी जगकह ले जाया जा रहा था। जबरेश्वर सेना एवं हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने गाड़ी को रेककर देखा तो उसमे गायों को रखा गया था। 21 गायों की मौत हो गई थी। मौके से एक क्लीनर को पकड़ा गया। ड्राइवर और उसका एक साथी फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।

सट्टा किंग पर शिकंजाः दुबई में बैठकर सट्टा खिलाने वाले सतीश सनपाल के खिलाफ लुक आउट नोटिस के बाद एसआईटी गठित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus