मुंबई. भारतीय बल्लबाज प्रवीण तांबे की बायोपिक ‘कौन प्रवीण तांबे’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े मुख्य भुमिका में नजर आने वाले हैं. सामने आए ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह 41 साल के प्रवीण तांबे इंडियन प्रीमियर लीग में एक फर्स्ट क्लास क्रिकेटर बनकर डेब्यू करते हैं और हर तरफ छा जाते हैं. इस फिल्म में प्रवीण की इंक्रेडेबल जर्नी को दिखाया गया है.

रिलीज हुआ ट्रेलर

रिलीज हुए ट्रेलर की शुरुआत राहुल द्रविड़ से होती है, जो क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर की स्टोरी की जगह प्रवीण तांबे की स्टारी बताना चुनते हैं. इस फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे प्रवीण का सपना हमेशा से ही नेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने का रहा, लेकिन लक ने इनका कभी साथ नहीं दिया. टीम इंडिया या द रणजी ट्रॉफी के लिए खेलने का सपना उनका अधूरा रह गया. लेकिन इतने सबके बाद प्रवीण कभी हारे या थके नहीं. वह सपने देखते रहे और आखिरकार उन्हें एक दिन आईपीएल में खेलने का मौका मिल ही गया. 41 की उम्र में लेग स्पिनर बनकर क्रिकेट लीग में डेब्यू किया और इतिहास रच दिया.

इसे भी पढ़ें – UP के रुझानों में BJP आगे, डॉ. रमन ने योगी को फोन पर दी बधाई, कहा- सर प्रणाम, ऐसा लग रहा है हम…

‘कौन प्रवीण तांबे’ का ट्रेलर श्रेयस तलपड़े ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ट्रेलर रिलीज करते हुए श्रेयस तलपड़े ने लिखा कि “बस एक और ओवर करते-करते दुनिया की सबसे बड़ी लीग तक पहुंच गए. वाह प्रवीण तांबे. क्या स्टोरी है आपकी. कभी भी आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं, बस जज्बा होना चाहिए. हम लेकर आ रहे हैं क्रिकेट के सबसे एक्स्पीरियंस्ड डेब्यूटांट की अनकही कहानी कौन प्रवीण तांबे.”

इसे भी पढ़ें – छग विधानसभा : प्रदेश में बढ़ते अपराध भाजपा विधायकों ने उठाए सवाल, आसंदी ने स्थगन प्रस्ताव किया अग्राह्य…

श्रेयस तलपड़े ने आगे लिखा कि मैंने अपनी करियर की शुरुआत इकबाल बनकर की थी और अब 18 साल बाद मैं फील्ड पर प्रवीण तांबे बनकर आ रहा हूं. यह मेरे लिए एक्स्ट्रा स्पेशल है, इस शख्स के कारण. इनकी जर्नी, इनका स्ट्रगल, इनकी जीत. आप सभी ने मुझे इकबाल के रूप में ढेर सारा प्यार दिया. उम्मीद करता हूं कि आप मुझे प्रवीण तांबे के रूप में भी प्यार देंगे. उम्मीद करता हूं कि मैंने आपकी स्टोरी के साथ इंसाफ किया है, प्रवीण तांबे. आप सभी के समक्ष, प्यारी सहानी कौन प्रवीण तांबे.