रायपुर. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा 259 सीटों पर और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) 112 सीटों पर आगे चल रही है. यूपी के रुझानों में भाजपा काफी आगे है. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ‘सर प्रणाम, ऐसा लग रहा है हम जीत गए हैं. आपने चमत्कार कर दिया, छत्तीसगढ़ के दो करोड़ लाेगों की तरफ से आपको बधाई.’

बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में जीत आती नजर आ रही है. मतगणना में अब तक के रुझानों के मुताबिक यूपी में भारतीय जनता पार्टी बहुमत की ओर बढ़ रही है. यूपी की जीत की खुशी रायपुर भी पहुंची और यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं. डॉ. रमन सिंह ने फोन पर योगी आदित्यनाथ से कहा कि ‘सर प्रणाम डॉ. रमन बोल रहा हूं, सर आपने चमत्कार कर दिया, छत्तीसगढ़ के दो करोड़ लाेगों की तरफ से आपको बधाई, ऐसा लग रहा है हम लोग जीत गए, आपकी जीत की खुशी छत्तीसगढ़ भी मना रहा है. बधाई आपको.’

इसे भी पढ़ें – लखीमपुर खिरी मतगणनाः भाजपा को 8 में से 5 सीटों पर बढ़त, जानिए कौन कहां से आगे…

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा 259 सीटों पर और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) 112 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी. दोपहर एक बजे तक सभी 403 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. अपना दल (सोनेलाल) 10 विधानसभा सीटों पर, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) आठ विधानसभा सीटों पर, कांग्रेस दो सीटों पर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) तीन सीटों पर आगे चल रही हैं. निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल तीन सीटों पर, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक दो सीटों पर, जनता दल (यूनाइटेड) एक सीट पर और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही है.