चंकी बाजपेयी, इंदौर। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे। अपनी फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन के लिए इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हुए। वहीं इंदौर एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं। अभिनेता ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।

सोमवार को फिल्म प्रोड्यूसर और अभिनेता सोनू सूद इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए सोनू सूद ने कहा कि ‘फतेह’ फिल्म दर्शकों के दिलों पर फतह कर सके, इसके लिए उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर में दर्शन करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह साइबर अपराध से जुड़ी मूवी है। जिस तरह से साइबर अपराधी बैंक खातों से आम व्यक्ति का रुपया निकल लेते हैं, इस पर यह फिल्म निर्देशित है।

ये भी पढ़ें: इंदौर सराफा बाजार में बंगाली कारीगरों की जांच की मांग: कांग्रेस ने एसोसिएशन को लिखा पत्र, कई बांग्लादेशी नागरिकों के काम करने का लगाया आरोप

वहीं हिंदुत्व और बांग्लादेश में हो रहे उग्रवादियों के हमले को लेकर सोनू सूद ने कहा कि मैं भी एक हिंदू हूं और अपने लोगों के लिए आवाज उठाना चाहिए। इसके बाद सोनू सूद इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें कि सोनू सूद उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के दर्शन पूजन करेंगे।

ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में ATM से मिलेगा प्रसाद: JP नड्डा और CM डॉ मोहन ने वेंडिंग मशीन का किया शुभारंभ, अब लड्डू के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m