लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर शनिवार को देर शाम राजधानी लखनऊ पहुंचे. वे यहां अपनी मूवी मारीच के प्रमोशन के लिए पहुंचे. मूवी मरीच में तुषार कपूर एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं. उनकी यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

तुषार कपूर ने अपनी मूवी मरीच का लोगों को मतलब बताया. उन्होंने कहा कि जो दिखता है या दिखाई देता है वो एक भ्रम है, जो सच्चाई है वो नजर नहीं आता और वे सच्चाई छुपाने वाला मरीच है.

5 साल बाद एक्टिंग करने को लेकर कहा कि उन्हें काफी तैयारी करनी पड़ी. दो-ढा़ई हफ्ते वर्कशॉप करना पड़ा और करेक्ट्रर थोड़ा उलसा हुआ है. जो मेरे पिछले के किरदारों के काफी विपरीत है. उन्होंने कहा कि मरीच में रोमांस, एक्शन, ड्रामा और थोड़ा टीज भी है.

बता दें कि मूवी निर्माता के रूप में ये तुषार कपूर की दूसरी फ़िल्म है. फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. तुषार कपूर इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. नसीरुद्दीन शाह इस फिल्म में कैथोलिक पादरी के रोल में हैं. यह फिल्म 06 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

इसे भी पढ़ें- ‘तमिल स्टाइल’ में काशी पहुंचे प्रधानमंत्री; ‘वणक्कम-वणक्कम’ से गूंजी ‘बाबा की नगरी’, PM मोदी ने कहा- काशी और तमिलनाडु में हैं साक्षात शिव

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक