मुंबई. छोटे पर्दे की जानी-मानी अदाकारा काम्या पंजाबी ने राजनीति में कदम रख लिया है. एक्ट्रेस काम्या पंजाबी आज कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर लिया है. तहसीन पूनावाला ने अपने ट्वीटर पर काम्या के साथ फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. काम्या पंजाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं वो अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती है.

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हाल ही में अपने पति के साथ करवा चौथ मनाने का वीडियो शेयर किया था. एक्ट्रेस ने करवा चौथ के खास मौके पर गुलाबी रंग का लंहगा पहना था. एक्ट्रेस ने कई फोटो शेयर की थीं जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. इसके अलावा काम्या बिग बॉस 15 के कंटेस्टेट्स को लेकर भी अपनी राय बेबाकी से रखती हैं.

इसे भी पढ़ें – T20 WC: पाकिस्तानी टीवी एंकर ने Live शो में शोएब अख्तर से कहा- आप यहां से जाइए, देखें Video … 

रिपोर्ट के मुताबिक काम्या पंजाबी हमेशा से राजनीति का हिस्सा बनना चाहती थीं. मगर, काम और बिजी शेड्यूल के वजह से वह ऐसा करने में असमर्थ रहीं. चूंकि अब, उनका पॉपुलर टीवी सीरियल शक्ति- अस्तित्व के एहसास की ऑफ एयर हो गया है, इसलिए उन्होंने अपने जिंदगी में यह बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें – इन 4 राशि के लोग के पास नहीं होती पैसों की कमी, जल्द मिल जाती है सफलता … 

बता दें कि काम्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे 2 दशक से शोबिज का हिस्सा हैं. काम्या टीवी पर कई शोज में दिखी हैं. इनमें बनूं मैं तेरी दुल्हन, मर्यादा- लेकिन कब तक?, बेइंतहां जैसे शोज शामिल हैं. काम्या ने बिग बॉस 7 में भी हिस्सा लिया था. उनका पिछला सीरियल सुपरहिट शो शक्ति रहा. सीरियल में काम्या पंजाबी ने प्रीतो का रोल किया था. काम्या का ये शो हिट रहा है. 5 साल तक सफल पारी खेलने के बाद ये शो बंद हुआ है. शक्ति इन 5 सालों में एक ब्रैंड बन गया था. काम्या शो के आखिरी दिन काफी इमोशनल हुई थीं.