मुंबई. एक्ट्रेस पायल रोहतगी और उनके प्रेमी भारतीय पहलवान और अभिनेता संग्राम सिंह 9 जुलाई को आगरा में शादी करने वाले हैं. इस बात की पुष्टि अभिनेत्री ने की है. हाल ही में एक्ट्रेस को रियलिटी शो Lock Upp में देखा गया था. जिसमें एक्ट्रेस ने अपने कई सारे राज पर से पर्दा उठाया था. जिसमें से एक था कि संग्राम सिंह कई साल से शादी को टाल रहे हैं. इस जोड़े की आगरा के जेपी पैलेस में तीन दिन लंबी बड़ी शादी होने वाली है.

इसे भी पढ़ें – पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, आयरलैंड के लिए बनाया है सबसे ज्यादा रन …

हमेशा की तरह उत्साहित पायल रोहतगी ने कहा कि “आगरा ताजमहल के लिए जाना जाता है, लेकिन आगरा में कई हिंदू मंदिर हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. हम लोग चाहते हैं कि लोग हिंदू मंदिरों की सुंदरता के लिए आगरा को जानें. हमारी शादी उन लोगों के साथ मिलकर चलने का अवसर है जो बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एकजुट होते हैं. इसलिए हम वहां शादी कर रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें – शो ‘क्राइम अलर्ट’ में एंकर बनीं सुधा चंद्रन, कहा- मैं थोड़ा आशंकित थी क्योंकि…

इसके साथ ही संग्राम सिंह ने कहा कि “मैं पायल रोहतगी से पहली बार आगरा मथुरा रोड पर मिला था. यह नियति थी. हम जुलाई में जेपी पैलेस, आगरा में शादी कर रहे हैं. मेहंदी, हल्दी, संगीत समारोह तीन दिनों में होंगे. हम अपने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में आगरा के एक पुराने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी कर रहे हैं. आगरा प्यार का प्रतीक होने के लिए जाना जाता है. यहां हम देवताओं और बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ एक मंदिर में एकजुट होना चाहते हैं. जोड़े ने दिल्ली, मुंबई और हरियाणा में अपने विस्तारित परिवार के लिए शादी के बाद रिसेप्शन आयोजित करने की योजना बनाई है.