सिनेमाजगत में कई फिल्मों में अपनी एक्टिंस से लोगों को दिल जीतने वाली मलयालम एक्ट्रेस आर सुब्बालक्ष्मी (R Subbalakshmi) का निधन हो गया है. आर सुब्बलक्ष्मी कई बीमारियों से जूझ रही थी, जिसके कारण 87 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस को तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तमाम कोशिशों की बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. एक्ट्रेस के निधन पर हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. Read More – India vs Australia T20 Match : पहले मैच के दौरान JioCinema ऐप हुआ डाउन, यूजर्स होते रहे परेशान …

कई बीमारियों का थीं शिकार

आर सुब्बालक्ष्मी (R Subbalakshmi) की जैसी ही तबीयत बिगड़ी तो उन्हें तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. एक्ट्रेस ने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली. आर सुब्बालक्ष्मी का निधन सिनेमाजगत के लिए तगड़ा झटका है. 

‘दिल बेचारा’ में बन चुकीं सुशांत की नानी

आर सुब्बालक्ष्मी (R Subbalakshmi) ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. जिसमें हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और संस्कृत शामिल है.आखिरी बार इन्हें थलापति विजय की ‘बीस्ट’ फिल्म में देखा गया था. हिंदी फिल्मों की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) में भी नजर आई थी. इसमें एक्ट्रेस ने सुशांत की नानी का रोल निभाया था. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

इन सभी फिल्मों में सुब्बालक्ष्मी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी की ऐसी छाप छोड़ी जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. सुब्बालक्ष्मी सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बेहतरीन संगीतकार और पेंटर भी थीं. इनकी मलयालम में कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस है जिसमें कल्याणरमन, पांडिप्पदा और नंदनम शामिल हैं.