नई दिल्ली। ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना हमेशा सुर्खियों में रहती है. देश भर में उनके फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है. साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैन्स के कई सवालों का जवाब दिया. इसी दौरान एक फैन ने रश्मिका मंदाना से आईपीएल की फेवरेट टीम के बारे में पूछ लिया. फेवरेट टीम का जवाब सुनते ही फैंस खुशी से झूम उठे.
दरअसल इंस्टाग्राम पर एक फैन ने रश्मिका मंदाना से पूछा कि मैम आपकी फेवरेट आईपीएल टीम कौन सी है ? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब में कहा कि ‘ई साला कप नमदे’ यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु. ई साला कप नमदे आरसीबी का स्लोगन है.
इसे भी पढ़ें- IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शानदार जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से हराया
एक्ट्रेस का जवाब सुनते ही आरसीबी फैन्स भी हैरान हो गए. उन्होंने हाथ से हार्ट का साइन बनाकर यह जवाब दिया था. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के जवाब सुनकर फैन्स झूम उठे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
A fan asked #RashmikaMandanna about her favorite team in #ipl ☺
She replied : " EE sala cup namde"#rcb #playbold #cskchampion2021 #IPL2021 #ViratKohli #RCBvsDC pic.twitter.com/6GOzDywyqo— Pratik (@Pratik21144947) April 27, 2021
बता दें कि रश्मिका मंदाना तेलुगू और कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रश्मिका ने 2016 में ‘किरिक पार्टी’ के साथ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. लेकिन 2017 में उन्होंने दो सुपरहिट फिल्में ‘चमक’ और ‘अंजनि पुत्र’ दीं.
इसे भी पढ़ें- क्या आपको भी किसी ने WhatsApp पर किया है ब्लॉक, तो ऐसे करें मैसेज…
साल 2018 में रश्मिका ने ‘चलो’ से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और फिल्म सुपरहिट रही. रश्मिका मंदाना ‘गीत गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ में विजय देवराकोंडा के साथ नजर आ चुकी हैं. उनकी ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थीं.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें