मुंबई. एक्टर Sushant Singh Rajput की आज दूसरी डेथ एनिवर्सरी है. आज से ठीक दो साल पहले 14 जून, 2020 को उनकी डेड बॉडी उनके मुंबई स्थित उनके फ्लैट से मिली थी. Sushant Singh Rajput की डेथ एनिवर्सरी पर अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने उन्हें याद किया है. एक्ट्रेस ने दिवंगत अभिनेता के साथ बिताए पलों को साझा किया और उन्हें धन्यवाद दिया है.

बता दें कि सारा ने 2018 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ में Sushant Singh Rajput के साथ काम किया था. इस फिल्म से ली गई एक तस्वीर को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तस्वीर शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, पहली बार कैमरे का सामना करने से लेकर बृहस्पति और चंद्रमा को अपनी दूरबीन से देखने तक, आपके वजह से बहुत कुछ देखा है. मुझे उन सभी पलों और यादों को देने के लिए धन्यवाद.

इसे भी पढ़ें – Monsoon Holiday : बारिश के दिनों में यहां बिताएं शानदार छुट्टियां, यहां की हरियाली मोह लेगी आपका भी मन …

पोस्ट में सारा ने आगे लिखा, आज पूर्णिमा की रात, जब मैं आकाश की ओर देखती हूं तो मुझे पता है कि आप अपने पसंदीदा सितारों के बीच चमक रहे होंगे. अभी और हमेशा के लिए. ‘केदारनाथ’ अभिषेक कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित एक रोमांटिक फिल्म है. फिल्म में सारा अमीर हिंदू ब्राह्मण की लड़की है. जिसका परिवार उत्तराखंड के पहाड़ों में ऐतिहासिक केदारनाथ मंदिर के पास एक लॉज और दुकानों का मालिक है.

इसे भी पढ़ें – कभी Revlon Lipstick खरीदना पसंद किया करती थी लड़कियां….अब दिवालिया होने के कगार पर पहुंची कंपनी, जाने वजह …

वहीं Sushant Singh एक मुस्लिम लड़का है. फिल्म की कहानी एक अंतर-धार्मिक प्रेम कहानी है. 14 जून 2020 को सुशांत ने 34 साल की उम्र में मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर खुदकुशी कर ली गई. उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ है. सुशांत ने टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से डेब्यू किया. इस सीरियल में सुशांत का रोल देखकर ही एकता कपूर ने उन्हें सीरियल Pavitra Rishta के लिए साइन किया था. इसके बाद सुशांत ने फिल्म Kai Po Che से बॉलीवुड डेब्यू किया. ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘छिछोरे’ में दमदार रोल निभाकर सुशांत बॉलीवुड पर छा गए. सुशांत की आखिरी फिल्म Dil Bechara थी जो उनके चले जाने के बाद रिलीज हुई थी.