दिल्ली, बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी को दिल का दौरा पड़ने के कारण दुबई में उनका निधन हो गया है. श्रीदेवी 54 साल की थीं. श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में एक फैमिली वेडिंग अटेंड करने गई थीं. श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड सदमे में है. इस खबर के बाद उनके फैंस को इस पर यकीन नहीं हो रहा है. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर शूटिंग के सिलसिले में मुंबई में ही हैं. मिली जानकारी के अनुसार श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई में होगा। उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लाया जा रहा है।
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख…
नरेंद्र मोदी ने श्रीदेवी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा- ” श्रीदेवी की असामयिक मृत्यु से दुखी हूं. वह फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी कलाकार थीं, जिनके लंबे करियर में विविध और यादगार भूमिकाएं शामिल हैं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.”
ट्विटर पर दी बॉलीवुड ने श्रद्धांजलि
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट किया है- “श्रीदेवी मैम के निधन की खबर सुनकर हैरान और परेशान हूं.”
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया है- “मेरे पास शब्द नहीं हैं. श्रीदेवी को प्यार करने वाले हर शख्स के प्रति संवेदना. एक काला दिन.भगवान उनकी आत्मा शांति दें.”
श्रीदेवी का पूरा नाम है …
श्रीदेवी का जन्म ‘बेबी श्री अम्मा अयंगर अय्यपन’ के नाम से 11 अगस्त 1963 को शिवकाशी, तमिलनाडु में हुआ था.
कई भाषाओं में की है फिल्में
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी का काफी बड़ा योगदान रहा है. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. वर्ष 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. उन्होंने वर्ष 1967 में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
बोनी कपूर से की शादी
श्रीदेवी ने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी फिल्म मि. इंडिया (1987) की शूटिंग के दौरान से ही शुरू हुई थी।
श्रीदेवी की कुछ यादगार फिल्में
श्रीदेवी का डेब्यू 1978 में सोलहवां सावन से माना जाता है। हिम्मतवाला (1983), मवाली (1983), तोहफा (1984), नगीना (1986), आखिरी रास्ता (1986), कर्मा (1986), मि. इंडिया (1987) और चांदनी (1989) समेत कई फिल्मों में काम किया।
1983 में कमल हासन के साथ आई फिल्म सदमा में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया.
1989 की चालबाज, 1991 की लम्हें और 1992 में आई खुदा गवाह में वे डबल रोल में नजर आईं. 1996 में उन्होंने शाहरुख खान के साथ आर्मी में काम किया.