Adani Compny Q4 Results: अदाणी टोटल गैस ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2023) के नतीजे जारी किए हैं. मार्च तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 21 फीसदी की उछाल के साथ 98 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 81 करोड़ रुपए था. इस तरह जहां एक तरफ अडानी ग्रुप की कंपनी ने मजबूत तिमाही नतीजे घोषित किए हैं.

रेवेन्यू में 12% का उछाल

अदाणी समूह की कंपनी अदानी टोटल गैस ने कहा है कि इस साल जनवरी से मार्च के बीच कंपनी की परिचालन आय 12 प्रतिशत बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 1,065 करोड़ रुपये रही थी.

इस साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 45 फीसदी बढ़कर 205 करोड़ रुपए हो गया. पिछले साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 141 करोड़ रुपए था.

कंपनी शेयर की कीमत

अदानी टोटल गैस मंगलवार को 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 958.05 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. पिछले सत्र में यह शेयर 945 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शेयर 950 रुपये के स्तर पर खुला था और दिन के कारोबार में एक समय शेयर की कीमत 990 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 4,000 रुपये है. जबकि, 52 हफ्ते का निचला स्तर 650 रुपये है.

पिछले एक महीने में इस शेयर में 13.35 फीसदी का उछाल देखा गया है. हालांकि, पिछले छह महीनों में शेयर की वैल्यू में 78.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसी तरह अदाणी टोटल गैस में भी इस साल अब तक 73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-