खरोरा। अदाणी फाउंडेशन व युवा क्रिकेट क्लब द्वारा ग्राम राइखेड़ा के चित्तावड मैदान में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में अदाणी फाउंडेशन सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत आने वाले सभी 13 गावों की टीमों के खिलाड़ियों को फाउंडेशन की तरफ से क्रिकेट यूनिफॉर्म भेंट किया गया. बता दें कि 25 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 70 से अधिक टीमें भाग ले रहीं हैं. वहीं विजेता टीम को 21 हजार का नगद पुरस्कार टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दिया जाएगा.

प्रतियोगिता का शुभारंभ धरसीवां विधायक अनीता शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष डोगेंद्र नायक, देवव्रत नायक व सीएसआर प्रमुख ने दीप जलाकर किया. इस दौरान विधायक शर्मा ने सभी टीम को क्रिकेट यूनिफॉर्म व कैप प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम में ठाकुर राम वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुर्रे, जनपद सदस्य चंद्रकांत साहू व झाडूराम वर्मा और ब्लॉक शिक्षाधिकरी बीएल दिवांगन एवं अदाणी फाउंडेशन से अतुल गुप्ता व टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शर्मा ने अदानी फाउंडेशन आरईएल को युवाओं के प्रोत्साहन में भागीदारी के लिए सराहा और भविष्य में ऐसे कार्यकर्म आयोजित करते रहने की सलाह दी.

उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन समय समय पर छात्रों के सम्पूर्ण विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता है. पिछले दिनों फाउंडेशन की तरफ से बाल एवं शिशु रोग और महिला रोग के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. जिसके द्वारा 80 से अधिक लोग लाभान्वित हुए. अदाणी विद्या मंदिर और नवोदय विद्यालय के लिए छात्रों को मुफ्त कोचिंग संस्थान जैसे अभियानों के जरिए ग्रामीण छात्रों के भविष्य को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है.