रायगढ़। जिले के लैलूंगा विकासखंड क्षेत्र में ओलावृष्टि से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए अदाणी फाउंडेशन ने प्रोफाइल शीट का वितरण किया. कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में स्थानीय विधायक चक्रधर सिंह सिदार उपस्थित रहे. अप्रैल महीने में ओलावृष्टि से प्रभावित हुए लैलूंगा ब्लॉक के 3 गांवों के करीब 250 परिवारों को कुल 1500 जीआई प्रोफाइल शीट वितरित की गईं.

इस दौरान पर चक्रधर सिंह सिदार ने अदाणी फाउंडेशन का धन्यवाद देते हुए कहा कि, “ओलावृष्टि ने कच्चे घरों की छतों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके लिए मैंने फाउंडेशन से सहायता के लिए निवेदन किया. इसी क्रम में आज अदाणी फाउंडेशन के मार्गदर्शन में जरूरतमंद परिवारों के बीच जीआई प्रोफाइल शीट वितरित की गईं. निश्चित रूप से यह प्रभावित परिवारों को अपने घरों को फिर से संगठित करने में मदद करेगा. हमें फाउंडेशन से इस प्रकार की सहायता की आगे भी उम्मीद रहेगी.”

इन जीआई प्रोफाइल शीट्स को उनके लाइट वेट और मजबूत डिजाइन के लिए जाना जाता है. यह शीट्स अग्नि प्रतिरोधक, हर मौसम में कारगर, पर्यावरण अनुकूल, अत्यधिक टिकाऊ और इनस्टॉल करने में भी आसान होती हैं. इतना ही नहीं यह गर्मी के मौसम में भी आपके कमरे को शीतल बना के रखती हैं.

गौरतलब है कि अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से ऐसी अनेक
सहायतार्थ गतिविधियों पर कार्य कर रहा है, जो सीधे तौर पर गरीब व जरूरतमंद परिवारों को मुख्यधारा में लाने के लिए अग्रसर है. शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वरोजगार जैसे कार्यक्रमों के जरिए फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास भी किया है.

बहुउद्देशीय महिला सहकारी समिति की महिलाओं द्वारा मसालों का निर्माण कार्य कर, खुद को सुदृढ़ बनाना हो या कोरोना काल में मास्क व सेनेटरी पैड का निर्माण कर स्वास्थ लाभों को बढ़ावा देना हो, फाउंडेशन ने हर प्रकार से ग्रामीणों के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाने की कोशिश की है.