
रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस नारी शक्ति, समानता और आत्मनिर्भरता का उत्सव है, जो पूरे विश्व में महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करने और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है, जिससे उन्हें नए अवसरों की ओर अग्रसर किया जा सके। इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन और अदाणी पावर लिमिटेड रायपुर ने ग्राम तिल्दा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। अदाणी फाउंडेशन ने इस अवसर पर 120 महिलाओं को सम्मानित किया, जिनमें 22 महिलाएं सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी विभाग से और अदाणी महिला क्लब की अन्य सदस्य शामिल थीं। यह सम्मान उनके समाज और संगठन के विकास में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम स्तर पर संचालित रिपा गारमेंट सेंटर की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिससे वहां मौजूद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में रंग भर दिए। इस अवसर पर एक वूमन थीम सॉन्ग भी प्रस्तुत किया गया, जिससे महिलाओं के समाज में योगदान को रेखांकित किया गया।

इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को सम्मानित करना, उनके सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना और उनके योगदान को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना था। अदाणी फाउंडेशन ने इस अवसर पर अपने संकल्प को दोहराया कि वे आगे भी महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। गौरतलब है कि अदाणी फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास के लिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है। इस प्रकार की पहलों से न केवल ग्रामीण महिलाओं का मनोबल बढ़ता है, बल्कि पूरे समुदाय को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनीता वैद्य तथा विशिष्ट अतिथि श्रीकांत वैद्य, स्टेशन हेड, अदाणी पावर लिमिटेड सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। इस अवसर पर अदाणी पावर लिमिटेड के अधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीपक कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए की। इस मौके पर सुनीता वैद्य ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने कौशल को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, श्रीकांत वैद्य ने अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों की सराहना की और इन्हें और मजबूती से आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में एचआर हेड ने सभी का आभार व्यक्त किया और महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “अदाणी फाउंडेशन महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा उद्देश्य महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।”
अदाणी पावर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम रायखेड़ा, भाटापारा, गैतरा, खपरी, चिचोली, मुरा, मोहरेंगा, गौरखेड़ा, ताराशिव, छतोद, कोनारी और खमहरिया सहित कुल 12 गांवों के होनहार बालकों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत केन्द्रीय शिक्षण मण्डल से सम्बद्ध जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु निःशुल्क नवोदय कोचिंग केंद्र का संचालन किया जा रहा है। साथ ही अंचल में गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा, शिक्षा और आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रमों का संचालन भी नियमित रूप से किया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें