रायपुर. अदाणी फाउंडेशन ने रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड में महिलाओं के आय में वृद्धि के लिए पेडिस्त्रा मशरूम की खेती का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ग्राम मुड़ागांव में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में महारानी स्व-सहायता समूह, खम्भेस्वरी स्व-सहायता समूह, जगन्नाथ स्व-सहायता समूह, दुर्गा स्व-सहायता समूह और गौरी स्व-सहायता समूह सहित पांच समूहों की 30 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया.

इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा मशरूम के बेहतर उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही कम लागत में इसके बेहतर उत्पादन और अधिक मुनाफे के बारे में भी बताया गया. स्व सहायता समूह की महिलाएं अदाणी फाउंडेशन के इस कार्यक्रम से संतुष्ट नजर आई और भविष्य में स्वयं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण से बेहतर परिणाम आने की बात भी कही.

उन्नत खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम

रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड की अदाणी फाउंडेशन द्वारा श्री विधि से उन्नत खेती का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें समीपस्थ ग्राम रायखेड़ा, कोनारी, खम्हरिया, बरतोरी, गौरखेड़ा, चिचोली, और गैतरा सहित 7 गांवों के 60 से अधिक किसानों ने भाग लिया. अदाणी फाउंडेशन के ऑफिस परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश सेन (कृषि विज्ञान केंद्र के मास्टर ट्रेनर एवं प्रेसिडेंट- आरुग फार्मर्स प्रोडूसर कम्पनी, आरंग) ने किसानों को श्री विधि अर्थात सघन धान रोपण पद्धति की संपूर्ण तकनीकियों की जानकारी दी और इसे अपनाने के फायदों को भी बताया. प्रशिक्षण के बाद सभी किसान कम पानी में धान की ऊपज और इसके उत्पादन की जानकारी पाकर संतुष्ट नजर आए.