Adani Group Ambuja Cement : अडानी ग्रुप ब्लॉक डील के जरिए अंबुजा सीमेंट्स में 2.84 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहा है. इस डील के जरिए ग्रुप की ट्रेड और इन्वेस्टमेंट फर्म होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट्स 6.99 करोड़ शेयर बेचकर 4,200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

बैंकर की ओर से जारी टर्म शीट का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डील शुक्रवार को होगी. होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट्स के पास फिलहाल अंबुजा सीमेंट्स की 50.90 फीसदी हिस्सेदारी है.

अक्टूबर 2023 से अब तक अडानी ग्रुप ने वारंट सब्सक्रिप्शन के जरिए कंपनी में करीब 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस निवेश के साथ ही ग्रुप की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 70.33 फीसदी हो गई है.

अडानी समूह की कुल उत्पादन क्षमता 7.89 करोड़ टन है

समूह ने इस साल कंपनी में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि अक्टूबर 2022 में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया. देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अडानी सीमेंट में अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज शामिल हैं. इनकी कुल उत्पादन क्षमता 7.89 करोड़ टन है.

अंबुजा सीमेंट का शेयर एक साल में 37.88% चढ़ा

अंबुजा सीमेंट का शेयर आज (गुरुवार, 22 अगस्त) 1.63% की बढ़त के साथ 639.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर ने 6.93% का निगेटिव रिटर्न दिया है. जबकि, छह महीने में इसने 7.89% और एक साल में 37.88% का रिटर्न दिया है. इस साल अंबुजा सीमेंट का शेयर 19.69% चढ़ा है.