मुंबई। कोरोना काल में जब ऑक्सीजन को लेकर देश के कोने-कोने में हाहाकार मचा हुआ है, ऐसे वक्त में अडानी समूह ने दुबई से 12 रेडी टू यूज क्रायोजेनिक टैंक हासिल करने में कामयाबी पाई है, जिनके जरिए दुबई से लिक्विड ऑक्सीजन लाया जाएा. इनमें से 6 क्रायोजेनिक टैंक को भारतीय वायु सेना के विमान से भारत लाया गया है. अडानी समूह ने दुबई के साथ-साथ भारतीय वायु सेना को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है.

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए अडानी सूमह जुटा हुआ है. इसके पहले समूह ने सऊदी अरब से 80 टन लिक्विट क्षमता वाले 4 आईएसयो क्रायोजेनिक टैंक की व्यवस्था की थी. इसके अलावा लिंडे सऊदी अरब से 5000 मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की थी.

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने ट्वीट कर सऊदी अरब में भारतीय दूतावास को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम दुनियाभर से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने में शिद्दत से जुटे हुए हैं. 80 टन क्षमता वाले 4 आईएसओ क्रायोजेनिक टैंक दम्माम से मुंद्रा के लिए निकल पड़े हैं.

रियाद में भारतीय दूतावास ने भी ट्वीट करते हुए अडानी समूह और लिंडे के साथ मिलकर भारत में लिक्विड ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करने पर गर्व जताया है. इसके साथ ही सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय को मदद, समर्थन और सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद दिया.