Adani Group shares. अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज डाउ जोंस ने अडाणी एंटरप्राइजेज को sustainability index से बाहर कर दिया. इसके बाद कंपनी के शेयर 35% तक गिर गए. दोपहर करीब 1 बजे तक शेयर्स में रिकवरी हुई और सिर्फ 11% की गिरावट बची. हालांकि इसके एक बार फिर अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में ​​​​​2.19% की हुई और मार्केट बंद होने तक यह 1,531 रुपए पर पहुंच गया.

ASM लिस्ट में शामिल अडानी ग्रुप

जानकारी के मुताबिक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अडाणी ग्रुप के तीन शेयरों को शॉर्ट टर्म के लिए एडिशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) लिस्ट में शामिल किया है. इनमें अडानी पोर्ट, अडानी एंटरप्राइसेज, और अबुंजा सीमेंट शामिल है. ASM निगरानी का एक तरीका है, जिसके जरिए मार्केट के रेगुलेटर SEBI और मार्केट एक्सचेंज BSE, NSE इस पर नजर रखते हैं. इसका लक्ष्य निवेशकों के हितों की रक्षा करना है. किसी शेयर में उतार-चढ़ाव होने पर उसे निगरानी में डाला जाता है. इस बीच, RBI ने देश के सभी बैंकों से अडाणी ग्रुप को दिए कर्ज और निवेश का ब्योरा मांगा है. हालांकि, बैंकों ने कहा है कि अडाणी ग्रुप में उनका निवेश सुरक्षित है.

बता दें कि अडानी की नेटवर्थ पर शेयर में गिरावट का बुरा असर पड़ा है. अडानी की नेटवर्थ पिछले साल पिछले साल 150 बिलियन डॉलर के करीब थी, जो कि अब गिरकर 55 बिलियन डॉलर हो गई है. शुक्रवार को जारी हुई फोर्ब्स की अमीरों की रियल टाइम लिस्ट में अडाणी 22वें नंबर पर आ गए हैं. 27 फरवरी के पहले अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे और एशिया में पहले नंबर पर थे.