Adani Group Stocks: अदानी ग्रुप के शेयरों में पिछले एक महीने से जबरदस्त उछाल है. हालांकि, पिछले महीने की 24 तारीख को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी टोटल गैस, अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी ट्रांसमिशन के शेयरों में अब तक का सबसे बड़ा ब्रेक देखने को मिला है.
अदाणी टोटल गैस के शेयर में जबरदस्त गिरावट
करीब 21 सेशन में अडानी टोटल गैस के शेयर में सबसे ज्यादा 78.5 फीसदी की गिरावट देखी गई है. 22 फरवरी को कंपनी का शेयर गिरकर 834.95 रुपए पर आ गया. इस शेयर की कीमत 24 जनवरी 2023 को 3,885.45 रुपए थी.
इन शेयरों में भी 70 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
इस दौरान अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 71.8 फीसदी की गिरावट देखी गई. 22 मार्च को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत 539.05 रुपए थी. अदानी ट्रांसमिशन के शेयर में 71.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को बाजार बंद होने के समय इस शेयर की कीमत 789.20 रुपए थी. पिछले एक महीने की अवधि में अडानी पोर्ट्स के शेयर में 23.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को शेयर बाजार बंद होने के समय कंपनी के शेयर की कीमत 547.10 रुपए थी.
अदानी विल्मर के शेयर की कीमत बुधवार को 390.30 रुपए थी. पिछले एक महीने में इस शेयर की वैल्यू में 28.30 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक महीने में अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में भी करीब 29.20 फीसदी की गिरावट आई है. 22 फरवरी को इस शेयर की कीमत 335.40 रुपए थी.
इस दौरान एसीसी सीमेंट्स के शेयरों में 24.9 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं, एनडीटीवी के शेयर में 28.90 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, अदानी पावर के वैल्यूएशन में 40.80 फीसदी की गिरावट आई है.
इसे भी पढ़ें – CG BIG BREAKING: ट्रक और पिकअप में आमने-सामने की भिड़त, 11 लोगों की मौके पर हुई मौत, कई गंभीर …
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक