अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. बलौदाबजार जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बीती रात ट्रक और पिकअप मालवाहक में टक्कर से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं 20 से अधिक घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल बलौदाबाजार में इलाज जारी है. दो गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार ये घटना बलौदाबाजार से भाठापारा के बीच खमहरिया की है, जहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए 35 लोग हादसे का शिकार हुए हैं, जिसमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा कि पिकअप में 35 लोग सवार होकर ग्राम खिलोरा से शादी कार्यक्रम में आए थे, बीती रात घर वापस जाने के दौरान यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं हादसे के बाद ड्राइवर फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बलौदाबाजार एसपी दीपक झा ने बताया कि देर रात की ये घटना है पिकअप सवार करीब 35 लोग खिलोरा से भाठापारा अर्जनी जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक और पिकअप में भिडंत हो गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. 2 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हे रायपुर रेफर किया गया है. वहीं अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.