रायपुर. इंडिया का नंबर वन खाद्य तेल होने का दावा करने वाली कंपनी ‘अडानी विल्मार’ के फार्च्यून सनफ्लावर एडिबल ऑयल को खाद्द विभाग की टीम ने जब्त किया है. बता दें कि विभाग को इस संबंध में शिकायत मिली थी कि सनफ्लावर अॉइल में गड़बडी है. जिसके बाद असिस्टेंट कमिश्नर डॉ अश्विनी देवंगन के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने आज राजधानी के भनपुर में स्थित वाल मार्ट सुपर बाजार के गोदाम में छापा मार कार्रवाई की है.

 

टीम ने यहां कार्रवाई करते हुए करीब 2.5 लाख रुपए कीमत का तेल जब्त किया है.फिलहाल टीम ने सैंपल लिए हैं. अब लैब रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि इसके पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रायपुर में ही स्थित ‘अडानी विल्मार’ की एजेंसी में छापे मार कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए के उत्पाद को सीज किया था.

बता दें कि तीस साल पहले सन् 1988 में गौतम अडानी ने अडानी ग्रुप की स्थापना की थी. कुछ समय बाद अडानी ग्रुप ने सिंगापुर की विल्मार इंटरनेशल लिमिटेड के साथ अपना व्यापार भारत में शुरू किया, जो कि ‘अडानी विल्मार’ के नाम से जाना जाता है.रिपोर्टों के अनुसार, अडानी विल्मार भारत में खाद्य तेलों का सबसे बड़ा निर्माता है, बाजार में इसकी लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इनका उत्पादों को प्रमुख ब्रांड ‘फार्च्यून’ है.