ADAS Cars : भारत में सड़क हादसों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ अब ज्यादा सुरक्षित कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है. लोग अब कार खरीदते वक्त सेफ्टी फीचर्स को प्राथमिकता देने लगे हैं. यहां आज ADAS सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहले केवल महंगी लग्जरी कारों में ही देखने को मिलता था, लेकिन अब यह फीचर्स कई किफायती कारों में भी आता है.

इन कारों में मिलती है एडीएएस सेफ्टी फीचर (ADAS Cars)

Honda City

कैमरा-बेस्ड ADAS सूट को शुरुआत में होंडा सिटी हाइब्रिड के साथ पेश किया गया था, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 18,89,000 रुपये है. इसमें लेन कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो हेडलैंप बीम एडजस्टमेंट जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. लेकिन फेसलिफ्ट अपडेट के बाद, होंडा सिटी के पेट्रोल वेरिएंट (V, VX, और ZX) में भी ADAS दिया गया है. फिफ्थ जेनरेशन होंडा सिटी की एक्स शोरूम कीमत 11,57,000 रुपये से शुरू होती है और इसके ADAS सुइट को ‘होंडा सेंसिंग’ के नाम से जाना जाता है.

Hyundai Venue

ह्यूंदै ने हाल ही में वेन्यू को अपडेट किया है और इसकी प्रमुख विशेषता ADAS सुइट है. यह सेफ्टी फीचर 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल दोनों में उपलब्ध है. जैसा कि अपेक्षित था, टॉप ट्रिम, SX(O), ADAS के साथ आता है. टर्बो पेट्रोल का आउटपुट 118 bhp और 172 Nm है. यह दो ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है – एक 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और एक 6-स्पीड मैनुअल. दूसरी ओर, डीजल इंजन 114 bhp और 250 Nm का आउटपुट देता है और सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

MG Astor

एमजी एस्टर लेवल-2 एडीएएस के साथ आने वाला अपनी कैटेगरी की पहली कार है. इसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, फ्रंट कोलेजन वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह एसयूवी 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. MG Astor की कीमत 9.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है.

Honda Elevate

होंडा एलिवेट, भीड़-भाड़ वाले मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में शामिल होने वाली लेटेस्ट कार है. भले ही इसने सेगमेंट में अभी एंट्री की है, लेकिन यह इस समय सबसे किफायती मिड-साइज की एसयूवी है जो एडीएएस टेक्नोलॉजी के साथ आती है, हालांकि जापानी कार निर्माता इसे होंडा सेंसिंग कहना पसंद करते हैं. सिर्फ ZX वैरिएंट इस सेफ्टी फीचर के साथ आता है और इसे दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा गया है – एक 6-स्पीड मैनुअल और एक CVT ऑटोमैटिक. इसमें 119bhp और 145Nm पावर वाला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है.

Hyundai Verna

हुंडई वरना ADAS के साथ आने वाली देश की दूसरी मिड साइज सेडान है. इसे ‘हुंडई स्मार्टसेंस’ के नाम से जाना जाता है. यह सुविधा एसएक्स (ओ) ट्रिम पर मिलती है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 14.65 लाख रुपये है. इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल और लेन फॉलोइंग असिस्ट सहित कई फीचर्स मिलते हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें