मुंबई. हाल ही में अरमान कोहली पर उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस लगातार उन्हें ढूंढ रही है लेकिन वो फरार चल रहे हैं. इस बीच नीरू रंधावा ने अरमान को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. नीरू रंधान ने बताया कि अरमान को नशे और सेक्स की लत है. अगर उसको ये दो चीजें नहीं मिलती हैं तो वो वहशी की तरह हरकतें करने लगता है.
नीरू ने कहा, ‘मैं अरमान के साथ पिछले तीन साल से रह रही हूं और इन सालों में मैंने यही सब झेला है. वो पूरे दिन नशे की हालत में रहता है और गुस्सा आने पर किसी को भी पीट देता है.’ ‘उसे अपनी करतूतों और सेहत का बिल्कुल भी होश नहीं रहता है. मैंने इन तीन सालों में सिर्फ मार और बेइज्जती सही है. अब तो मुझे अरमान से डर लगता है कि वो मेरे साथ कुछ भी कर सकता है.’
‘मैं इन सब बातों से परेशान होकर दुबई चली गई थी तो वो वहां भी आ गया और मुझे लेकर वापस आ गया. लेकिन अब अरमान की प्रताड़ना से तंग आ चुकी हूं. इससे ज्यादा मुझमें ये सब सहने की हिम्मत नहीं है.’ वहीं पुलिस अरमान को ढूंढने की कोशिश कर रही है. पुलिस की टीम ने चार बार उनके घर पर छापेमारी की लेकिन वो हाथ नहीं आए. पुलिस का कहना है कि अरमान जितना भागेंगे उतना ही फंसते जाएंगे.