रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिलों का दौरा कर हितग्राहियों से रूबरू हो रहे हैं. इसी सिलसिले में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और कृषि सचिव डॉ. एस. भारतीदासन ने दुर्ग जिले में धमधा और पाटन क्षेत्र के गोठानों में पहुंचकर वहां की व्यवस्था और महिला समूहों द्वारा संचालित आयमूलक गतिविधियों का मुआयना किया.

उन्होंने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा कर उनके स्वावलंबन के कामों की जानकारी ली. उन्होंने पाटन विकासखंड के अरसनारा, नारधा, कुम्हारी गोठानों में विविध आजीविका मूलक गतिविधियों को मुआयना किया और इसको विस्तारित करने के साथ ही लाभप्रद बनाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

अपर मुख्य सचिव साहू और कृषि सचिव डॉ. भारतीदासन से बातचीत के दौरान अरसनारा गोठान के स्व-सहायता समूह महिलाओं ने बताया कि यहां दो समूह काम करते हैं. सब्जी उत्पादन बाड़ी के जरिए दो लाख 45 हजार रुपए का लाभ अर्जित कर चुके हैं. महिलाओं ने बताया कि उन्होंने ब्रोकली जैसे नए दौर की फसल भी लगाई है.

अपर मुख्य सचिव ने अरसनारा गौठान की सम्पूर्ण भूमि के उपयोग की सराहना की. महिला समूहों द्वारा यहां सीजन के मुताबिक सब्जी उगाई जा रही है. इससे समूह को लगातार आय हो रही है. उन्होंने लिमतरा में बाड़ी भी देखी. यहां 21 एकड़ जमीन को सामुदायिक बाड़ी के रूप में विकसित किया जा रहा है.

वहीं अधिकारियों ने दो एकड़ जमीन में टमाटर की फसल का निरीक्षण किया. महिलाओं ने बताया कि हर दिन टमाटर बेच रहे हैं. टमाटर का बंपर उत्पादन हुआ है. समूह की महिलाओं ने बताया कि केवल टमाटर से उन्हें एक लाख रुपए का लाभ जुलाई से अब तक हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि यहां 5 एकड़ स्प्रिंकलर को और विस्तार दिया जा रहा है.

अपर मुख्य सचिव ने समूह की महिलाओं से कहा कि शासन आपको अधोसंरचनाएं और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहा है. आपके पास आगे बढ़ने की असीमित संभावना है. समूह की महिलाओं ने कहा कि पहली बार में थोड़ा से हिस्से में प्रयोग के तौर पर खेती की थी. हमें इसमें सफलता मिली और अब इसका विस्तार करेंगे. निरीक्षण के मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसएसपी बद्रीनारायण मीणा और जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन भी मौजूद थे.

सी-मार्ट में करें डिस्प्ले

अरसनारा में भगवती स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि गोठान में मसाले बनाए जा रहे हैं. अपर मुख्य सचिव ने मसालों का दाम पूछा. महिलाओं ने बताया कि दुकान में इसे आसानी से 250 रुपए में खरीद लेते हैं. उन्होंने महिलाओं को बाजार रेट पता करने की सलाह दी और कहा कि बाजार पर जितनी ज्यादा आपकी नजर रहेगी, आप उतना ही तरक्की करेंगे. उन्होंने कहा कि जैविक उत्पाद का शहरी मार्केट में काफी डिमांड है. उन्होंने महिला समूहों के जैविक उत्पाद को सी-मार्ट में डिस्प्ले करने की बात कही.

 केले की बाड़ी का किया अवलोकन

अपर मुख्य सचिव एवं कृषि सचिव ने अपने भ्रमण के दौरान कुम्हारी गोठान में विकसित केले की बाड़ी का अवलोकन किया. कुम्हारी गौठान में बहुत सी आजीविकामूलक गतिविधि चलाई जा रही हैं. इनमें केले और आम की बाड़ी विकसित की गई है. यहां की वृहद केला बाड़ी से चिप्स बनाकर बाजार में बेचे जाएंगे.

जलजीवन मिशन का काम भी लिया जायजा

अपर मुख्य सचिव साहू ने ग्राम तर्रा, खेरधी में जलजीवन मिशन के काम का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि तय समयसीमा में तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से जिले के सभी कामों को पूरा करें. पाइपलाइन लगाए जाने के साथ ही कनेक्शन भी प्रदान करें, ताकि लोगों को नल के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध हो सके.

अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को अलग-अलग गोठानों में अलग तरह की आजीविकामूलक गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि केवल स्वावलंबन ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए, स्व-सहायता समूहों की आय में तेजी से वृद्धि हो, ऐसा मॉडल बनाए, जिससे लगातार लोग रुचि के साथ काम करेंगे और नए लोग भी जुड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि एक समूह को एक ही काम में लगाया जाए तो ज्यादा बेहतर नतीजे मिलेंगे. वर्मी कंपोस्ट का तेजी से उत्पादन और मार्केटिंग जरूरी है. उन्होंने कहा कि यह दोनों काम तेजी से होंगे तो गोधन न्याय योजना से जुड़े लोगों को अधिक से अधिक लाभ होगा.

इसे भी पढ़ेंः सोता रहा सिस्टम और हथियार चोरी: कलेक्ट्रेट से रिवाल्वर, देसी कट्टा और कारतूस चोरी, जानिए किसने किया ये कारनामा ?