अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। कलेक्टर कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था मे सेंध लगा है. सिविल कोर्ट द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से रखे कट्टा और कारतूस चोरी हो गए हैं. वहीं मामले की रिपोर्ट होने पर कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से तीन कट्टा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कलेक्टर कार्यालय में रखे हथियारों की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लग गई. वहां रखे रिवाल्वर और कारतूस चोरी हो गए. मामले की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होने के चंद घंटों के अंदर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे तीन कट्टा और आठ कारतूस जब्त किया है.

इनमें से चार खाली खोखे बरामद कर किया गया है. यह पता नहीं चल पा रहा है कि कितने कट्टा और कारतूस की चोरी हुई थी. कारण काफी दिनों से इस ओर कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया, जिसका फायदा वहीं कार्यरत कर्मचारियों ने उठाया.

सवाल यह भी उठता है कि क्या पहले भी इस तरह की घटना हुई है, जिसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं है. इस घटना ने कलेक्टर कार्यालय में रखे हथियारों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खडा़ कर दिया है.

राजेन्द्र गुप्ता अपर कलेक्टर ने बताया कि घटना हुई है. ऑफिस के ही दो भृत्य ने इस कार्य को अंजाम दिया है. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुरक्षा को लेकर जल्द व्यवस्था की जाएगी और सुरक्षा गार्ड लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 8 रिवॉल्वर चोरी हुए हैं, जिसमें से 3 बरामद कर लिए गए हैं.

दीपक झा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से दो कलेक्टर कार्यालय में भृत्य पद पर हैं. एक उनका साथी है, जिसको गिरफ्तार किया गया है. उनसे कट्टा और आठ कारतूस बरामद किए गए हैं, जिसमें चार खाली खोखे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus