श्रवण चौहान, घरघोड़ा. घरघोड़ा में शनिवार को नए न्यायालय भवन का लोकार्पण किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति गौतम भादुरी और रविशंकर शर्मा प्रमुख सचिव विधि एवं विधाई विभाग छत्तीसगढ़ शासन अतिथ्य के रुप में रहे.

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इस न्यायलय के अंतर्गत करीब पांच लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. न्यायालय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लैलूंगाल और धर्मजयगढ़ विधानसभा के लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा. इस न्यायालय के क्षेत्राधिकार में लैलूंगा, तमनार, पूंजीपथरा, छाल, धर्मजयगढ़, कापु, बाकरूमा और घरघोड़ा क्षेत्र के थाना क्षेत्र आएंगे. मुख्य अतिथि ने नए न्यायालय भवन का लोकार्पण किया.

आज के कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय जायसवाल घरघोड़ा में पदस्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष पाठक, घरघोड़ा के व्यवहार न्यायाधीश दीपक कोसले शिवानी सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवेंद्र पंडाल सचिव सुनील ठाकुर धर्मजयगढ़ के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों अधिवक्ता गण और कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और आम जनता उपस्थित रहे.