अमृतांशी जोशी,भोपाल। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर बुरे फंस गए हैं. इस बयान पर लोकसभा में हंगामा चल रहा है. देशभर में बीजेपी बयान का विरोध कर रही है. मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अधीर रंजन ने अपने बयान से देश के सर्वोच्च पद का अपमान किया है. यह उनकी और पार्टी की निकृष्टतम मानसिकता का प्रकटीकरण है. सोनिया गांधी समेत कांग्रेस को सदन में देश से माफी मांगनी चाहिए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने अपने बयान से देश के सर्वोच्च पद का अपमान किया है. यह उनकी और उनकी पार्टी की निकृष्टतम मानसिकता का प्रकटीकरण है. उनका यह बयान आदिवासी विरोधी है. महिला विरोधी है. राष्ट्रपति किसी भी पार्टी का नहीं, अपितु सम्पूर्ण देश का होता है.
कांग्रेस पर CM शिवराज ने बोला हमला
सीएम शिवराज ने हमला बोलते हुए कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस के तमाम नेता यह बर्दाश्त ही नहीं कर पा रहे हैं कि देश की राष्ट्रपति अब आदिवासी वर्ग से है. उनके विरोध के लिए स्तरहीन शब्दों का बयानों का प्रयोग कर रहे हैं. मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि आपके नेता ऐसे अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, तो क्या आप भी उनके विचारों से सहमत हैं? देश यह जानना चाहता है.
सोनिया गांधी और कांग्रेस सदन में देश से माफी मांगे
मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के लिए भारतीय इतिहास में ऐसा निंदात्मक कृत्य किसी ने नहीं किया है. सोनिया गांधी सहित कांग्रेस को सदन में देश से माफी मांगनी चाहिए. उनका यह बयान आदिवासी और महिला विरोधी है. बता दें कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन के बयान के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक