राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में तिंरगा को लेकर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस तिरंगे के प्रति वफादार नहीं है. वफादार होती तो 14 अगस्त को विभाजन नहीं होता. सत्ता के लिए लड़ने वाले कांग्रेसी सुविधा के लिए तिरंगा फहराते हैं. कांग्रेस ने पलटवार कर कहा कि बीजेपी ने तिरंगा के साथ गद्दारी की है. अंग्रेजों के मुखबिर श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे. दलाली करते थे. अंग्रेज़ों से भत्ता लेते थे. हर घर तिरंगा अभियान बीजेपी का नकली राष्ट्रभक्ति और नकली राष्ट्रवाद है. राष्ट्रवाद दिखाने के लिए बीजेपी को अभियान चलाने की आवश्यकता है. संघ मुख्यालय में सालों तिरंगा नहीं फहराया गया. ये हमें देशभक्ति ना सिखाएं.

नक्सली समर्पण नीति: मध्य प्रदेश सरकार जल्द लाएगी सरेंडर पॉलिसी, 5 लाख नगद, आवास और खेती के लिए मिलेगा भूमि, गृह विभाग ने कैबिनेट को भेजा मसौदा

कांग्रेस तिरंगे के प्रति वफादार नहीं- बीजेपी

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस तिरंगे के प्रति वफादार नहीं है. वफादार होती तो 14 अगस्त को विभाजन नहीं होता. सत्ता के लिए लड़ने वाले कांग्रेसी सुविधा के लिए तिरंगा फहराते हैं. पहले कांग्रेसियों की बिल्डिंगों पर तिरंगा फहराया जाता था. बाहर भीड़ लगती थी. लोग उनके भाषण सुनते थे. अब आम नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराएगा. वह वंदेमातरम गाएगा.

एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को लगा दी वैक्सीन: लापरवाह ट्रेनी ANM पर FIR, वैक्सीनेशन अधिकारी निलंबित, निगरानी में रखे गए सभी छात्र- मंत्री विश्वास सारंग

बीजेपी ने की है तिरंगा के साथ गद्दारी- कांग्रेस

कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि जिन्होंने तिरंगा के साथ गद्दारी की, वो आज तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. अंग्रेजों के मुखबिर श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे. दलाली करते थे. अंग्रेज़ों से भत्ता लेते थे. आजादी का आंदोलन तोड़ने का एक्शन प्लान बनाते थे. बीजेपी बताए वह कौन सी आजादी में भरोसा है. 15 अगस्त 1947 वाली आजादी या कंगना रनौत के बयान 2014 वाली आजादी है.

हमारे कारण आरएसएस कार्यालयों फहरने लगा है तिरंगा- कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि आरएसएस कार्यालयों में तिरंगा फहराने के लिए कांग्रेस ने मजबूर किया है. रामेश्वर शर्मा इतिहास पढ़ें. आरएसएस और बीजेपी का इतिहास पढ़ें. ये आजादी के दिन से तिरंगे का विरोध करते थे. आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में भी ये सब छापा गया था.

आजादी के लिए कांग्रेस नेता सालों जेल में रहे

विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि हर घर तिरंगा अभियान बीजेपी का नकली राष्ट्रभक्ति और नकली राष्ट्रवाद है. राष्ट्रवाद दिखाने के लिए बीजेपी को अभियान चलाने की आवश्यकता है. कांग्रेस के नेताओं ने आजादी के लिए बलिदान दिया है. देश की आजादी के लिए सालों जेल में रहे. संघ मुख्यालय में सालों तिरंगा नहीं फहराया गया. ये हमें देशभक्ति ना सिखाएं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus