अमृतांशी जोशी, भोपाल। फिल्म आदिपुरुष में होले गए संवाद को लेकर पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म मेकर्स बैकफुट पर आ गया है। अब फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग चेंज किए जाएंगे। विरोध प्रदर्शन के बाद फिल्म मेकर्स ने यह फैसला लिया है। डायलॉग राइटर और गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

Read More: हनुमान जी उठायेंगे आदिपुरुष के खिलाफ आवाजः TV में रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम शर्मा करेंगे कानून कार्रवाई

ट्विटर पर लिखा- क्योंकि मेरे लिये आपकी भावना से बढ़ के और कुछ नहीं है। मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूँ, लेकिन इससे आपकी पीड़ा कम नहीं होगी। मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं। हम उन्हें संशोधित करेंगे और इसी सप्ताह वो फिल्म में शामिल किए जाएंगे।

Read More: MP में फिल्म आदिपुरुष पर सियासतः दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा-राजीव जी की “रामायण” सीरियल देखिए और अब मोदी काल की “आदिपुरुष”, RSS पर भी कसा तंज

मनोज मुंतशिर का सोशल मीडिया पर छलका दर्द

पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन के बाद डायलाग राइटर मनोज मुंतशिर का दर्द सोशल मीडिया पर छलका है। उन्होंने कहा —अपने एक डायलॉग के कारण मुझे सनातन विरोधी बता दिया। हो सकता है, 3 घंटे की फ़िल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाज़ी क्यों की, मैं जान नहीं पाया। क्या आपने ‘जय श्री राम’ गीत नहीं सुना, ‘शिवोहम’ नहीं सुना, ‘राम सिया राम’ नहीं सुना? आदिपुरुष में सनातन की ये स्तुतियां भी तो मेरी ही लेखनी से जन्मी हैं। ‘तेरी मिट्टी’ और ‘देश मेरे’ भी तो मैंने ही लिखा है। मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है, आप मेरे अपने थे, हैं और रहेंगे। हम एक दूसरे के विरुद्ध खड़े हो गये तो सनातन हार जायेगा। हमने आदिपुरुष सनातन सेवा के लिए बनायी है, जो आप भारी संख्या में देख रहे हैं और मुझे विश्वास है आगे भी देखेंगे।

Read more: MP में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी: शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus