अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भीषण गर्मी (extreme heat) को देखते हुए स्कूलों (School) की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। अब 5वीं तक के स्कूल 1 जुलाई से शुरू होंगे। वहीं 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली में संचालित होंगी। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने यह जानकारी दी है।

MP सरकार का बड़ा फैसला: नगर पालिकाओं के इंजीनियरों की तकनीकी स्वीकृति दिये जाने की शक्तियां हुई दोगुनी

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है। कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे। कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी। कक्षा पांचवी की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी…1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे।

MP में 15 जून से होंगे तबादले: शिवराज कैबिनेट में लगी मुहर, सहकारिता नीति, ई-स्कूटी, 29 नई समूह नल जल योजनाओं समेत इन्हें मिली मंजूरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus