लुधियाना। आदित्य डेचलवाल ने सोमवार को नगर निगम लुधियाना के कमिश्नर का पद संभाला है. इसके साथ ही जल्दी लुधियाना के लोगों को हर सुविधा देने की बात भी कही. इसके पहले भी वह शहर में निगम कमिश्नर के रूप अतिरिक्त प्रभार संभालते हुए कार्य कर चुके हैं.
2016 बैच के आईएएस अधिकारी आदित्य डेचलवाल ने सोमवार को नगर निगम लुधियाना के कमिश्नर का पद संभाल लिया है. सराभा नगर स्थित जोन डी कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद कमिश्नर डेचलवाल ने नगर निगम की विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की बात कही है. उनसे स्वच्छता, सार्वजनिक सेवाओं में सुधार, बकाया टैक्स की वसूली आदि के लिए 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया है.
डेचलवाल ने पारदर्शिता और दक्षता के साथ सर्वपक्षीय विकास के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि शहर में हर सुविधा लोगों को मिले इसका ध्यान रखा जायेगा. कूड़ा प्रबंधन, बकाया टैक्स की वसूली, बेहतर और परेशानी मुक्त सार्वजनिक सेवाएं, विकास कार्यों में तेजी लाना, पुरानी नहरों का पुनर्वास, 24×7 नहर जल आपूर्ति परियोजनाएं आदि उनकी प्राथमिकताओं में हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक