मुंबई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है और उनके बयान से भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर ग्रहण दिखता लग रहा है. दरअसल आदित्य ठाकरे ने साफ-साफ संकेत दे दिए हैं कि 2019 में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना भाजपा के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी. आदित्य ने कहा कि शिवसेना आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी और एक साल के अंदर महाराष्ट्र सरकार को छोड़ देगी.
वैसे भी पिछले काफी समय से शिवसेना और भाजपा के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भी कई बार भाजपा के कई फैसलों की आलोचना की है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी भाजपा के फैसलों पर असहमति जता चुके हैं. वहीं शिवसेना इससे पहले भी भाजपा से गठबंधन तोड़ने की धमकी दे चुकी है.
पिछले दिनों महाराष्ट्र में किसानों की कर्जमाफी को लेकर उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना की थी. नोटबंदी के फैसले और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लेकर महंगाई तक के मुद्दे पर शिवसेना ने बीजेपी सरकार को घेरा था.
अहमदनगर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद शिवसेना अकेले चुनाव लड़ेगी और अपने बलबूते सत्ता में वापस आएगी.