धीरज दुबे. कोरबा. तानाखार विधायक रामदयाल उइके का आज एक बड़ा बयान सामने आया है. उइके ने कहा कि यदि पार्टी में आदिवासी कार्ड चला तो वे खुद ही सीएम के दावेदार हैं. उन्होंने आगे कहा कि सीएम के लिए दावेदारी उनका अधिकार है.

बता दें कि रामदयाल उइके विधायक होने के साथ ही पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष सिंहदेव और चरणदास महंत ने खुद को सीएम के लिए दावेदार बताया था. अब सीएम के दावेदारी के लिए रामदयाल उइके भी मुखर हो चुके हैं. हालांकि पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा है कि इस पर फैसला आलाकमान करेगा.  चुनाव नजदीक आते ही जिस तरह से कांग्रेस के कई नेता खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि इसका प्रदेश की सियासी गलियारे पर क्या असर पड़ेगा

देखिए रामदयाल उइके ने क्या कहा –

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ljK3qUW-oBU[/embedyt]