जशपुर. पत्थलगड़ी तोड़ने को लेक आदिवासी समाज का आक्रोश प्रशासन पर फूट पड़ा है. आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़े गए बुटूंगा गांव में पत्थरगड़ी के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. कई सरकारी वाहनों को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया. जानाकरी के मुताबिक लोगों ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया जिसके चलते पुलिस को जंगल में पनाह लेनी पड़ी । हालांकि Lalluram.com से बात करते हुए जशपुर के एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा हालात पर काबू पा लिया गया है. साथ ही फिलहाल कोई गाड़ी ग्रामीणों के कब्जे में नहीं है. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थरगड़ी विवाद में अब भाजपा कार्यकर्ता और आदिवासी आमने-सामने हो चुके हैं. भाजपा नेताओं की ओर से आज ही आदिवासियों के बीच सद्भभावना यात्रा निकाली. इसके बाद कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्थरगड़ी को यात्रा के बाद तोड़ दी. जिसके बाद पूरा बवाल खड़ा हो गया.
पत्थरगड़ी पर धधकती सियासत
पत्थरगड़ी को लेकर कांग्रेस जहां सरकार पर हमले पर हमले बोल रही है, वहीं भाजपा केन्द्रीय मंत्री विष्णदेव साय की अगुवाई में इस इलाके में पदयात्रा निकाल कर इसका जवाब दे रही है . वहीं पत्थरगड़ी तोड़ने के बाद भड़का ग्रामीणों का गुस्सा इशारा कर रहा है कि ये विवाद इतनी जल्दी थमने वाला नहीं है.
वीडियो देखें –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4A0QpKqdd8M[/embedyt]