•  तीन तलाक पर सरकार पर बरसे यादव
  • रमन के राज में सबसे ज़्यादा जवान शहीद हुए
देश के वरिष्ठ सक्रिय नेताओं में से एक शरद यादव ने आदिवासियों को सबसे ज़्यादा प्रताड़ित बताया. शरद यादव ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आदिवासियों के पास सबसे ज़्यादा ख़ज़ाना है जिसे लोग हथियाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 10 साल से ज्यादा यहां रमन सिंह की सरकार है और सबसे ज्यादा जवान यहीं शहीद हो रहे हैं.
उन्होने कहा कि आदिवासियों की सबसे ज्यादा तबाही छत्तीसगढ़ में हुई है और उसका भी ठिकाना बस्तर है.उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का पानी उद्योग ले जा रहे हैं. पहले यहां आक्सीजन और पानी खूब था लेकिन अब हाालत बदल रहे हैं.
तीन तलाक के मुद्दे पर उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पहले हिंदू समाज की बुराई दूर करो उसके बाद दूसरी तरफ झांको.  उन्होंने कहा कि चीन आगे बढ़ रहा है क्योंकि वहां जातिवाद नहीं है. जबकि जाति ने भारतीय समाज को खंड-खंड करके बांट रखा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने लव जिहाद के नाम पर मोहब्बत पर पहरा लगा दिया है.
उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में कोई अंदर आ ही नही सकता, केवल जा सकता है. कोई हिन्दू बनना चाहेगा तो किस जाति में शामिल होगा. कोई अपने जाति में शामिल नही होने देगा.शरद यादव ने कहा कि देश को गोली से नहीं बोली से चलाना चाहिए