टुकेश्वर लोधी, आरंग। धान खरीदी शुरू होने से पहले आरंग में प्रशासन की टीम ने धान का अवैध भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की है. क्षेत्र के कई स्थानों पर दबिश देकर 4 कोचियों से 191 कट्टा धान जब्त किया गया है. दोषियों के विरुद्ध प्रकरण बनाकर रायपुर कलेक्टर को भेज दिया गया है.

कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विनायक शर्मा, तहसीलदार नरेंद्र बंजारा और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने आरंग के ग्राम चपरीद के फुटकर व्यापारी परमानन्द साहू के दुकान से 40 कट्टा धान, ग्राम भानसोज के पंचायत से 51 बोरी, ग्राम नारा के पंचायत से 45 बोरी, ग्राम गुल्लू के व्यापारी स्वास्तिक ट्रेडर्स से 55 बोरी धान जब्त किया है.

बता दे कि कोचियों के द्वारा किसानों से कम कीमत पर धान खरीदी कर अधिक रुपयों व बोनस की लालच में धान उपार्जन केंद्रों पर धान बेचते हैं. इस तरह के मामलों को ध्यान में रखते हुए की गई कार्रवाई के बाद अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि आरंग में आने वाले दिनों में भी लगातार चेकिंग जारी रहेगी, और जिन किसानों ने गलत ढंग से पंजीयन कराया है, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.