देव चौहान, भोजपुर (औबेदुल्लागंज)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास स्थित भोजपुर क्षेत्र में चाइनीज मांझे की वजह से हुए गंभीर हादसे के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। रविवार को नायब तहसीलदार नीलेश सरवटे ने पुलिसकर्मियों और नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ मिलकर चाइनीज पतंग और मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर छापामार कार्रवाई की।
MP Doctors Bharti: पहली बार 2000 से ज्यादा डॉक्टरों की होगी भर्ती, MPPSC ने शुरू की प्रक्रिया…
जानकारी के अनुसार, प्रतिबंध के बावजूद औबेदुल्लागंज में चाइनीज मांझा खुलेआम बेचा जा रहा था। एक दिन पहले ही चाइनीज मांझे में उलझकर पूर्व महिला पार्षद आरती यादव का गला कट गया था। गंभीर रूप से घायल आरती यादव को भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। हालांकि, प्रशासनिक कार्रवाई शुरू होने से पहले ही चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों ने अपना सामान छिपा दिया।
शनिवार को महावीर कॉलोनी में चल रही कथा से लौट रही आरती यादव रास्ते में चाइनीज मांझे की चपेट में आ गईं। मांझे ने उनके गले को बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र की है, जिससे स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे चाइनीज मांझा का उपयोग न करें और इसके विक्रय की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक