नारायणपुर। दुनियाभर में बस्तर टाइगर और वंडर ब्वॉय के नाम से मशहूर चेंदरू मंडावी के निधन को करीब 4 साल का वक्त बीत गया, लेकिन आज तक उनकी प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान बस ऐलान ही बनकर रह गया. टाइगर ब्वॉय चेंदरू का निधन 18 सितंबर 2013 को हो गया था. इसके बाद इनकी यादों को संजोए रखने के लिए इनकी प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया गया था.
घोषणा रह गई घोषणा
करीब 3 साल पहले छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने चेंदरू मंडावी की प्रतिमा को जिले में स्थापित करने की घोषणा की थी. लेकिन इस पर कोई अमल नहीं किया गया. इससे चेंदरू का परिवार खफा है. उन्होंने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप भी लगाया था.
बस्तर का ‘मोगली’ चेंदरू मंडावी
गौरतलब है कि 60 के दशक में लंदन से आई एक टीम ने अबुझमाड़ के जंगलों में चेंदरू मंडावी को लेकर ‘द जंगल सागा’ नाम की अंग्रेज़ी डाक्यूमेंट्र्री फिल्म बनाई थी. दरअसल इस आदिवासी बच्चे चेंदरू की एक बाघ के साथ ऐसी दोस्ती हो गई थी कि वो उसी के साथ खाता-पीता, खेलता और सोता था. इसी रियल स्टोरी पर स्वीडिश डायरेक्टर ने ‘द जंगल सागा’ फिल्म बनाई थी. इस फिल्म से चेंदरू रातोंरात इंटरनेशनल ‘स्टार’ बन गया था. फिल्म को 1958 में कान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया.
चेंदरू मंडावी पर एक फोटो फीचर भी लंदन पैलेस के कोलिंस स्टीफन जैम्प्स ने तैयार की थी.
बाघ से थी चेंदरू की दोस्ती
मुरिया जनजाति का चेंदरू नारायणपुर के गढ़बेंगाल गांव का रहने वाला था. बचपन में ही उसके पिता और दादा ने एक बाघ का बच्चा लाकर उसे दिया, तो चेंदरू उसी के साथ दोस्त की तरह रहने लगा था. वो बाघ को प्यार से ‘टेम्बू’ बुलाता था.
आखिरी वक्त में अकेला रहा चेंदरू
चेंदरू को 23 सितंबर 2011 में पैरालिसिस अटैक हुआ था. तंगहाली में परिवार ने जैसे-तैसे इलाज कराना शुरू किया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और 2013 में उसकी मौत हो गई.
गढ़बेंगाल ग्राम पंचायत का लापरवाह रवैया
ग्राम पंचायत गढबेंगाल के सरपंच काण्डेराम मण्डावी ने चेन्दरू की याद संजोए रखने के लिए गढबेंगाल मोड़ पर ग्राम पंचायत के माध्यम से चेन्दरू की प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया था. इसके लिए ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित कर इसको जिला प्रशासन को सौंपने का फैसला लिया गया था. लेकिन न तो ग्राम पंचायत में प्रस्ताव ही रखा गया और न कोई कारगर उपाय ही किए गए.
अब ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि गढबेंगाल काजू प्लांटेशन को बगीचे का नया रूप देने की बात कह रहे हैं, जिसे चेंदरू मंडावी की याद में बनाया जाएगा. अब देखना होगा कि बस ये भी ऐलान ही रह जाएगा या इस पर कोई अमल भी होगा.
रायपुर के जंगल सफारी में प्रतिमा, लेकिन जिले में नहीं
वंडर ब्वॉय चेंदरू की प्रतिमा राजधानी के जंगल सफारी में स्थापित है, लेकिन उसके जिले में उसकी कोई प्रतिमा नहीं. जिसके कारण स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता के आरोप लग रहे हैं.