नई दिल्ली। कोविड 19 के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में भीड़ का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद बाजार अब 25 और 26 दिसंबर के वीकेंड पर ऑड-ईवन के हिसाब से खुलेंगे. बाजार में अतिक्रमण को हटाने की नई दिल्ली पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. यानी सरोजनी नगर मार्केट की दुकान अब शनिवार 25 दिसंबर और रविवार 26 दिसंबर को ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी.

OMICRON से निपटने की कवायद, दिल्ली सरकार ने दिए 15 क्रॉयोजेनिक टैंकर खरीदने के ऑर्डर, अब ऑक्सीजन के परिवहन में नहीं आएगी दिक्कत

 

शनिवार सुबह एनडीएमसी ने बाजार में अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. तमाम अवैध रूप से कब्जा किए दुकानदारों के सामानों को जब्त किया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस भी अब बाजार में भीड़ पर काबू पाने की कवायद में जुट गई है. एनडीएमसी के कर्मचारी और सिविल डिफेंस के लोग मिलकर लोगों से कोरोना नियमों का पालन करा रहे हैं, वहीं हाथों के माइक लेकर अनाउंसमेंट भी कर रहे हैं. एनडीएमसी ने हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद बाजार के सभी जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की थी. हालांकि हाईकोर्ट ने भी अपनी इस मसले पर नाराजगी जताई और सरोजनी नगर के एसएचओ को भी तलब किया था. कोर्ट ने भीड़ पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे माहौल में महामारी ही नहीं, बल्कि संक्रमण विस्फोट से सैकड़ों लोगों की मौत हो सकती है.

 

दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

गौरतलब है कि दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में शुक्रवार को 180 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले 6 महीनों में सबसे अधिक हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि कोई मौत नहीं हुई है. पिछले 24 घंटों में 16 जून के बाद एक दिन में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ राजधानी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14 लाख 42 हजार 813 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या भी 782 हो गई है, जो पिछले साढ़े 5 महीनों में सबसे अधिक है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में 10 जुलाई को सबसे अधिक 792 सक्रिय कोविड मामले दर्ज किए गए थे.